सहसवान! आज उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने सप्लाई दफ्तर का किया औचक निरीक्षण करने पहुंच गई जिसको लेकर सप्लाई दफ्तर में हड़कंप मच गया लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर लोग परेशान नजर आ रहे हैं किसी को 5 यूनिट की जगह चार यूनिट का राशन दिया जा रहा है तो किसी को चार यूनिट की जगह तीन यूनिट का राशन दिया जा रहा है लगातार शिकायतों एवं मंडल आयुक्त के दौरे को लेकर बिंदु बार पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया कंप्यूटर एवं वितरण की बारीकी से जांच कर कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन को मानक के हिसाब से उपलब्ध कराया जाए अगर शिकायत मिलती है तो कोटेदार एवं पूर्ति कार्यालय के कर्मचारी नहीं बक्से जाएंगे उसके बाद उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा बाढ़ क्षेत्र के परशुराम नगला, खागी नगला,भमरोलिया, के लिए निकल गई इस मौके पर नायब तहसीलदार विकास कुमार एवं पूर्ति कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा