संभल। यूपी के जनपद सम्भल में शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिनांक 29.07.2025 से कार्य वहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे है,आज दिनाक 30.07.2025 को धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन भी जारी है,प्राचार्या को वेतन न

मिलने के कारण धरना प्रदर्शन करने की जानकारी दिनांक 26.07.2025 को दे दी गई थी किन्तु प्राचार्या शिक्षक,कर्मचारियों के वेतन न मिलने की गंभीर समस्या के समाधान पर निर्णय न लेकर अवकाश पर चली गई थीं और आज उपस्थित हुई और धरने पर बैठे शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों से कोई वार्ता तक नहीं की जोकि शिक्षक व कर्मचारियों के आर्थिक हितों के प्रति घोर उदासीनता व उपेक्षा दर्शाता है,शिक्षक व कर्मचारीगण वेतन न मिलने तक अपना धरना जारी रखेंगे ऐसा निश्चय किया गया था किंतु आज अपराह्न 12:30 बजे कॉलेज की सचिव लता वाष्र्णेय धरना स्थल पर महाविद्यायल में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के समक्ष उपस्थित हुई और उनकी वेतन की समस्या का समाधान करते हुए वेतन बिलों पर हस्ताक्षर आज ही हो जायेंगे ऐसा आश्वासन देकर उक्त धरने को समाप्त के लिए निवेदन किया,अवैतनिक सचिव के आदेश को मानते हुए सभी शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शान्तिपूर्ण धरने को सर्वसम्मति से समाप्त करने का

निर्णय किया,अवैतनिक सचिव को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय में बहुत सी अन्य समस्याओं का भी समाधान का आश्वासन मिलने पर सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने-अपने कार्यों पर वापिस लौट गये,धरने में शिक्षक प्रो० संगीता गोयल, प्रो० स्नहेलता पाण्डेय, प्रो० सोनिया बिन्द्रा, प्रो० दीपा पाठक, डॉ० राका शर्मा, डॉ० सुमिता शर्मा, डॉ० रंजना अग्रवाल ,हिन्दी,सुश्री विभा सिंह, डॉ० सुनीता उपाध्याय, डॉ० शीतल गहलौत, डॉ० आरती त्रिपाठी, डॉ० बबीता, डॉ० प्रियका, डॉ० प्रीति देवी, अमनदीप कौर, डॉ० प्रीति चौधरी, डॉ० भावना विष्ट, डॉ० सुमन श्रेष्ठ, डॉ० अमिता चौधरी, डॉ० मोनिका राघव, डॉ० हेमलता भारती व शिक्षणेत्तर कर्मचारी कृपाल सिंह यादव,अतुल कुमार राजेश कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश गौतम, राजेन्द्र, रोहताश शर्मा, सतेन्द्र कुमार मौजूद रहे।सचिव कु० विभा सिंह एन.के. बी.एम.जी. कॉलेज।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






