बदायूँ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुरादाबाद बिसौली रोड पराग दूध फैक्ट्री के पास टूरिस्ट बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया जहां एक महिला सहित एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक नहीं जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया ।हादसा मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे का है जहां विनोद 25 वर्ष पुत्र केदार शर्मा निवासी बिनावर, प्रेमा देवी 60 वर्ष पत्नी राम बाबू शर्मा निवासी दहेमी, शेजपाल पुत्र 40 वर्ष प्यारेलाल शर्मा निवासी जम रोली थाना
उझानी। यह तीनों लोग अपनी रिश्तेदारी प्रेमा देवी के यहां गांव दहेमी से अपने गांव बिनावर कस्बा को जा रहे थे। तभी गांव दहेमी की रास्ता से मुरादाबाद हाईवे को बदायूं की तरफ की पार कर रहे थे। तभी अचानक बदायूं की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए । जहां प्रेमा देवी, और विनोद,की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी ने घायल युवक शेजपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शेजपाल की ही मौत हो गई। बस इतनी तेज रफ्तार से थी की बाइक सवारों को कुचलते हुए पराग दूध फैक्ट्री के बाउंड्री के पास लगे परचून की दुकान है और ढाबा को तहस-नहस कर दिया। वहां पर बैठे स्थानीय लोग मौत के मुंह से बाल-बाल बच गए सूचना पर पहुंचे थाना सिविल लाइन प्रभारी संजीव शुक्ला ने क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त बस को हटवाया। घटनास्थल पर
स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतको के परिवार वालों को सूचना दी। जहां खबर सुनते ही मृतकों के परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंच गए । जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।