
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सिरतौल में तैनात लेखपाल नवी हसन का नया कारनामा सामने आया है। लेखपाल ने नियमों को ताक पर रखते हुए एक महिला को मात्र एक माह के भीतर दो आय प्रमाण पत्र जारी कर दिए। इतना ही नहीं, एक अन्य युवक को भी चार महीने के अंतराल में दो अलग-अलग आय प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अनियमितता से प्रमाण पत्र प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज़ में इस तरह की लापरवाही या सांठगांठ कई बार फर्जीवाड़े को जन्म देती है।

गांव के लोगों ने उच्च अधिकारियों से लेखपाल की कार्यप्रणाली की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिससे सरकारी दस्तावेजों की प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।






