ओम बाहूबली तीर्थ जैन मन्दिर मसीत को चोरों ने बनाया निशाना
टपूकड़ा थाना क्षेत्र के ओम बाहूबली तीर्थ जैन मन्दिर मसीत में मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों नें धावा बोल

दिया। मन्दिर पुजारी राजकुमार जैन ने बताया कि चोर मन्दिर के पीछे का दरवाजा तौड़कर पूजन करने के सोने

व चांदी के बर्तन, छत्र, कलश, गुल्लक, दो पीतल की मूर्तिया, दो पीतल के हाथी, स्टील की थालियों सहित

चार-पांच अलबारियों को तौड़कर सामान चुरा ले गया। चोरों ने दानपात्र को भी तौड़ने का प्रयास किया लेकिन

उसको तौड़ने में असफल रहे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

slot thailand