बीते गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद से ही कई नेता उनसे मिलने पहुँच रहे हैं। मनीष सिसोदिया, जयंत चौधरी, अभय चौटाला समेत कई नेताओं ने राकेश टिकैत से मिलकर उनको अपना समर्थन दिया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश हरियाणा और पंजाब के किसानों में भी एक नया जोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आपने आँसू बहने का असर देख लिया है। अब यह आंदोलन और मजबूत होगा।दरअसल बीते गुरुवार को उत्तरप्रदेश पुलिस गाजीपुर में चल रहे आंदोलन को समाप्त कराने पहुंची थी। जिसके बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी के नेता किसानों के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और आंदोलन को ख़त्म कराना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने भावुक होकर कह दिया कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन कभी समाप्त नहीं करेंगे जिसके बाद वे इतना कहते ही मीडिया के सामने रो पड़े थे। राकेश टिकैत के रोने के बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर माहौल पूरी तरह से बदल गया। लाखों किसानों की भीड़ गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगी। इतना ही नहीं धरना खाली कराने पहुंचे पुलिस के जवानों को भी वापस लौटना पड़ गया।

By Monika

slot thailand