राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) शाखा टपूकड़ा की बैठक सम्पन्न। ब्लाक अध्यक्ष धर्मपाल तंवर की अध्यक्षता में आज दिनांक 27.7.25 को न्यू पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल झिवाना चौक के पास टपूकड़ा में बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में झालावाड़ जिले की

मनोहर थाना तहसील के पिपरौली विद्यालय में मृतक बच्चों के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि रामकिशन मेघवाल रहे उन्होंने शिक्षकों को उनके हितों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार माजरा ने शिक्षकों पर बढ़ती गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी को लेकर गहरी नाराजगी जताई। और उन्होंने बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यों को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल तंवर ने सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों

को जोड़ने का आह्वान किया। ब्लॉक संरक्षक श्री नरेंद्र नरवाल ने बताया कि ई ग्राम प्रभारी शिक्षकों को न बनाया जाए और दूसरे विभाग के कर्मचारियों को ई ग्राम प्रभारी बनाया जा सकता है। भविष्य में बीएलओ ड्यूटी निर्वाचन विभाग शिक्षको की ड्यूटी सीधे नही लगाकर मांग के अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नाम मांगने का सुझाव दिया,बीएलओ को टीए, डीए देने की भी मांग की। उन्होंने संगठन की ओर से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर

पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार माजरा, कृष्ण कुमार प्रधानाचार्य, देवी सिंह व्याख्याता , ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल तंवर, दिनेश कुमार,सभा अध्यक्ष सोहनलाल, संरक्षक नरेंद्र नरवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार बेरवा, विजेंद्र कुमार, हनुमान सिंह गोठवाल, महेश कुमार, जगदीश प्रसाद, कमल सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, हुकम चंद ग्वालदा, विष्णु कुमार , इंद्राज सिंह मीणा, राकेश कुमार जाटव, आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
Влияние дня недели, в котором вы Решите загадку за 7 секунд: поиски Пандо, 45-летняя угадка, Люди с полным зрением Загадка, которая заставит вас подумать: в 10 секунд вы Невероятные способности: люди смогут увидеть
slot thailand