कांवडियों/श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई सामने न आये इस सम्बन्ध में अधीनस्थों को दिये गये दिशा-निर्देश

कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए गये पुलिस बल व्यवस्थापन का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को शालीन व्यवहार करने एवं कांवडियों/श्रद्धालुओं की हरसम्भव सहायत करने हेतु निर्देशित किया गया।

श्रावण मास / कांवड़ यात्रा के अवसर पर जिलाधिकारी बदायूँ श्री अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ, डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा आज दिनाँक 26.07.2025 को सम्पूर्ण कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी / पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कांवड़ मार्ग पर चल रहे कांवड़ियो एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये कि

  • कांवड़ यात्रा में बढ़ रही महिला श्रद्धालुओं की संख्या के दृष्टिगत सुरक्षा / कानून व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
  • कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
  • सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सतर्कतापूर्ण ड्यूटी करते हुए शालीनता का व्यवहार रखें।
  • वाहनों के आवागमन हेतु किये गये रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन कराया जाये।

🔹 भ्रमण/निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र पचौरी, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी सिविल लाइन मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात अजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Oplus_131072
slot thailand