सहसवान! सहसवान बढ़ रहे जलस्तर को लेकर आज सुबह ही सीडीओ निशा अनंत व जिलाधिकारी ज्योति शर्मा नाव से बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा करने निकल पड़ीं जैसे कि धापड, परशु राम नगला भज्जी नगला सितोलिया, यदि क्षेत्रों का बाढ को लेकर दौरा किया गया बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना कई वर्षों से बाढ की मार झेल रहे परशुराम नगला के सौलह परिवारों को इससे पहले सितोलिया में एक जमीन से अवैध कब्जा हटवा कर उनके नाम जमीन आवंटित कर उन्हें वसाया भी गया वहीं सीडीओ निशा अनंत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र ग्रामवासी को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो सके उससे पहले ही उसका समाधान कराएं हालांकि इस बार अभी बाढ़ की स्थिति नहीं बनी है मगर प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ को मद्देनजर रखते हुए यहां नजर हर-पल पर रखी जा रही है उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा जैसे कि बाढ़ चौकी सुखररा, धापड,मालपुर, ततेरा,औरंगाबाद टप्पा, जामनी, यदि क्षेत्रों का रोज ही दौरा कर रही हैं सोमवार को नरोरा बैराज से गंगा में छोड़े जाने वाले जल की मात्रा बढ़ कर दो लाख क्यूसेक से अधिक हो गई जिससे गंगा में उफान आना शुरू हो गया है इसी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है हर रोज बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा है!