सरदार वल्लभभाई पटेल मूर्ति स्थापना से पूर्व पटेल नवनिर्मित पटेल चौक पर सरदार वल्लभभाई मूर्ति की स्थापना से पूर्व नींव का निर्माण कार्य शुरू किया गया
कुंवर गांव संवाददाता।।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बदायूं मुरादाबाद हाईवे स्थित द्रोपति देवी विद्यालय के निकट नवनिर्मित पटेल चौक की घोषणा होने के उपरांत उक्त चौराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल मूर्ति स्थापित करने से पूर्व सोमवार को भारतीय कुर्मी महासभा इकाई ने उक्त स्थान पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा द्वारा नारियल फोड़कर पूजा अर्चना करने के उपरांत नीव खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू करायाभारतीय कुर्मी महासभा इकाई के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल एडवोकेट ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 31 अक्टूबर तक मूर्ति स्थापना का कार्य पूर्ण किया जाएगा और इसी पटेल चौक से ही पटेल जयंती का शुभारंभ किया जायेगा पटेल चौक निर्माण कार्य के मौके पर पहुंचे नगरपंचायत गुलड़िया, मोंगर ,बाबट ,सिलहरी , भरकुईया , भगवतीपुर , नगला शर्की ,आमगांव आधा दर्जन भर से अधिक ग्रामों से पहुंच पहुंचे लोगों ने बताया कि उक्त चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की स्थापना होने से पटेल समाज की पहचान बनेगी
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह दद्दा पूर्व राज्य मंत्री, देवपाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सतीश चंद्र, अनेक पाल सिंह, रमेश पटेल, रुपेन्द्र सिंह पटेल , आशीष पटेल, शिवेंद्र पटेल, दिनेश सिंह, राम सिंह, सुखदेव सिंह,अवनेश राठौर ,जोगपाल सिंह,प्रेमपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर गुड्डू रस्तोगी कुंवर गांव