बदायूँ: 15 जुलाई पूरे भारत वर्ष मे वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत संतृप्तीकरण अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है। एलडीएम डॉ0 रिकेश रंजन ने बताया कि जनपद बदायूँ मे 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर बैंको एवं पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे रोस्टरवार कैंप लगाकर लोगो को वित्तीय समावेशन योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन खाता के बारे मे जागरूक और लाभान्वित किया जा रहा है। 14 जुलाई तक 1577 लोगों ने योजनाओ में अपना पंजीयन करवाया।


उन्होंने बताया कि इन कैम्प्स के ज़रिए डिजिटल फ्रॉड, अनक्लेमड डिपॉज़िट, री-केवाईसी जैसी योजनाओ के बारे मे भी जागरूक कर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त ग्राम वासियो को सूचित करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे कैंप मे उपस्थित होकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन सुरक्षा योजनाओ के बारे मे जाने एवं उनका लाभ उठाएँ। अगला कैम्प 17 जुलाई को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगेगा।

उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से प्रारम्भ हुए जन सुरक्षा कार्यक्रम के ज़रिए 14 जुलाई तक प्रधानमंत्री जनधन योजना में 127, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 415, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 801, अटल पेंशन

योजना में 234 का पंजीयन किया गया। इस प्रकार 14 जुलाई 2025 तक 1577 लोगों ने योजनाओ में अपना पंजीयन करवाया। इसके अतिरिक्त 253 आवेदकों ने रि-केवाईसी करवाया। यह शिविर जनपद की सभी ग्रामपंचायतों में लगाए जाएंगे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Oplus_131072
slot thailand