संभल। यूपी के जनपद सम्भल में हयात नगर थाना क्षेत्र में सरकार की गाइडलाइन का पालन न करने वाले निजी डीजे के खिलाफ हयात नगर थाना पुलिस कार्यवाही कर रही है,सोमवार को दोपहर हयातनगर थाना पुलिस ने 12

फीट से ऊंचे किसी निजी काम के लिए जा रहा था,कानून व्यवस्था अपराध एवं मानक से अधिक डीजे के कॉलम एन ध्वनि एवं बड़े वाहनों के बॉडी से बहार डीजे निकल कर सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वालों के

विरुद्ध चलाया गया अभियान,डीजे को हयात नगर थाना पुलिस ने रोक लिया और वाहन को सीज कर दिया,हालांकि डीजे संचालक से हयात नगर थाना पुलिस की नोंकझोंक भी हुई, हयात नगर थाना पुलिस ने

कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर दिया, हयात नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार सोम ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र ग्राम दतावली जाने वाले मार्ग से एक डीजे 16 स्पीकर,16 लाईट,,7 एंप्लीफायर,एक

जनरेटर एक मिसर,चार खाली पेटी लाइट रखने वाली एक टाटा गाड़ी डीजे संचालक अंकुश प्रजापति पुत्र गंगाराम निवासी गांव पेतिया का था, डीजे की लंबाई सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ज्यादा थी,वाहन को सीज कर दिया गया है, गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चंद्र,आशू यादव, काo आकाश यादव का सहयोग रहा।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






