
बदायूं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एनएचएम सभागार में सोमवार को कुष्ठ रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रामेश्वर मिश्रा और जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. जावेद हुसैन के निर्देशन पर जिले भर के सीएचसी प्रभारी और अन्य चिकित्साधिकारियों को कुष्ठ रोग की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला में लखनऊ से आए एनएनआरसी कंसलटेंट डॉ. अब्दुल और कुष्ठ विभाग से जुड़े डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता ने कुष्ठ रोग के कारणों, लक्षणों और बचाव के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कई बार छोटे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है, जिसका कारण कुष्ठ रोग हो सकता है।

उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कुष्ठ रोग से जुड़ी प्रसार और कांटेक्ट ट्रेसिंग गतिविधियों को बढ़ाया जाए ताकि हर प्रभावित बच्चा चिह्नित होकर सही समय पर इलाज पा सके। इस दौरान डॉ. पवन कुमार डिप्टी डीएलओ, डॉ. नरेंद्र पटेल चिकित्सा अधीक्षक बिनावर, डॉ. हिमांशु चिकित्सा अधीक्षक आसफपुर, डॉ. पंकज शर्मा बिसौली, डॉ. ऋषि दीप समरेर, डॉ. राजकुमार उझानी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।






