दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता ससुरालियों ने जहरीला पदार्थ देकर उतारा मौत के घाट

सहसवान-ससुरालियों पर जहर देकर मारने का लगाया आरोप विवाहिता की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई मौत। बता दे आयशा, पुत्री मोहम्मद हारुन 22 वर्ष की शादी अब से लगभग डेढ वर्ष पहले मुस्लिम रीति रिवाज के साथ जफर अली पुत्र मुनासिर ग्राम नादायल में हुई थी विवाहित के स्वजनों का आरोप है, कि उसके ससुराल वाले आए दिन दान दहेज़ को लेकर उसको प्रातंडित करते थे विवाहिता के स्वजनों ने बताया की शुक्रवार की शाम के लिए उसके पति जफर का फोन आया कि तुम्हारी बेटी ने कुछ नशीला पदार्थ खा लिया है,

हम इसको लेकर सहसवान डॉक्टरों के यहां पर लेकर जा रहे हैं। आयशा का पति जफर व उसकी मां सहसवान चिकित्सकों के पहुंचे जहां हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने मना कर दिया और राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया विवाहिता के परिजन जैसे ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां से विवाहिता के ससुराल वाले आशा को मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए जहां आयशा की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं विवाहिता के परिजनों का आरोप है, कि ससुराल में सास नानद व देवर व पति ने जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी।

Oplus_131072
slot gacor