रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता

सहसवान! डीएम साहिबा जी एक नजर इधर भी जहां बच्चों के पोषाहार में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषाहार उठने से पहले लग जाता है दलालों का जामबाड़ा जहां दलालों की निगरानी में दिया जाता है पोषाहार मिलने के बावजूद भी बच्चों तक नहीं दिया जाता है आधा अधूरा बाट कर कागजों में पूरा चढ़ा दिया जाता है ऐसा ही मामला मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर का है जहां काफी दिनों पहले आंगनवाड़ी केंद्र से पोषाहार उठाने के बावजूद भी अभी तक बच्चों तक नहीं पहुंच पाया पोषाहार को लेकर क्षेत्र से लेकर गांव तक शिकायतें देखने को मिलती हैं लेकिन उसके बावजूद भी इन लोगों पर कोई कार्यवाही ना होना एक चिंता का विषय बना हुआ है पोषाहार को लेकर ऊपर से नीचे तक जमकर हो रहा बंदरबांट अगर इस विषय पर बारीकी से जांच की जाए तो ना जाने कितने लोगों की गर्दनें फंसी नजर आएंगी वहीं दूसरी ओर सहसवान क्षेत्र की जनता ने तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा से मांग की है की पोषाहार को लेकर बारीकी से जांच की जाए क्योंकि सहसवान क्षेत्र की जनता की उम्मीदें तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा पर टिकी हुई है क्षेत्र के अंदर ज्यादातर बच्चे ऐसे हैं जिनको अभी तक पोषाहार का लाभ नहीं मिल पाया वही जनता ने मांग की है की पोषाहार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा अपनी देखरेख में ले जिससे प्रत्येक बच्चे को इसका लाभ मिल सके!