संभल। यूपी केजनपद सम्भलमें पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेश के अनुक्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा व क्षेत्राधिकारी बहजोई आलोक कुमार सिद्धू जनपद संभल के निर्देश के क्रम में

थाना AHT जनपद सम्भल व गौरी शंकर चौधरी प्रोजेक्ट मैनेजर जस्ट राइट्स प्रयत्न संस्था जनपद संभल की संयुक्त टीम द्वारा थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत बाल श्रम,ऑपरेशन खोज/ एक युद्ध नशे के विरुद्ध आदि

अभियान चलाए गया,अभियान के दौरान बहजोई क्षेत्र में स्थित किशोरी लाल एंड संस कोल्ड स्टोरेज, एस डी ग्रुप कोल्ड स्टोरेज, दौलत कोल्ड स्टोरेज आस कंपनी, मां गायत्री कोल्ड स्टोरेज बहजोई को चेक किया गया तथा

हिदायत दी गई कि नाबालिग बालकों से किसी भी दशा में कार्य न कराया जाए बाल श्रम एक अपराध है,अभियान के दौरान अन्य संस्था वंशीधर वर्कशॉप सेंटर बहजोई, पप्पू मिस्त्री कार सर्विस बहजोई, दिल्ली ऑटो सर्विस बहजोई को भी चेक कर बाल श्रम न कराने की

हिदायत दी गई तथा भीड़ भाड़ वाले इलाको,चौराहों पर आम जनमानस को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया। अभियान में मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक थाना AHT निरीक्षक सत्यविजय सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी दीपक सिंह, आरक्षी नवीन कुमार व गौरी शंकर चौधरी प्रोजेक्ट मैनेजर जस्ट राइट्स प्रयत्न संस्था जनपद संभल उपस्थित रहें ।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072
slot thailand