पुलिस ने तलवार धारी नन्हे को लिये कब्ज़े में पूंछताछ जारी है इस तरह की हाथ से बनी तलवार कहाँ से लाया और कहाँ किस किस पर इस तरह के हथियार, और धार्मिक आस्था की जगह मंदिर को क्यों ढहना चाहता है ये पूरा गट सम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावण को बिगाने वाले नन्हे के अलावा इसके साथियो में शालू दीपक सौरव कहाँ है । पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र अब तक क्यों नही किया मुकद्दमा पंजिकृत ।
दिनांक 20/06/2021 सूरज पुत्र बाबू ग्राम खेड़ाबुजुर्ग थाना सिविल लाइन जनपद बदायॅू ने अपने साथ हुई जानलेवा घटना का प्रार्थना पत्र सिविल लाइंस थाने प्रभारी निरक्षक को दिया जिसमें कहा गयाहै की सूरज दिनांक 19.06.2021 को समय लगभग 06 बजे अपने घर पर अपने परिवार के साथ था कि अचानक नन्हें पुत्र रूपेश मेरे घर के बाहर अचानक जोर-जोर से दरवाजा पीटकर गाली देकर बोला कि सूरज घर से बाहर निकल आज तुझसे निपटूंगा प्रार्थी ने अपना दरवाजा खोला तो देखा कि नन्हें के हांथ में एक तलवार है और उसके साथ उसके मौसेरे भाई शालू, दीपक, सौरभ उर्फ छोटू पुत्रगण बाबूलाल निवासी खेड़ा बुजुर्ग एवं दो लोग अन्य हथियारों के साथ मुझे जान से मारने के लिये मेरे घर का दरवाजा पीटने लगे जब मैनें दरवाजा खोला तो नन्हें ने सीधे तलवार मेरी गर्दन पर रख दी मैंने अचानक वमुश्किल उसे व उसके साथियों को धक्का देकर उसे घर से बाहर निकालकर अपने दरवाजे की कुन्डी लगा ली तब कहीं मेरी जान बच पायी और अन्दर से पूछा कि क्या बात है बोला पिछली बार जो लड़ाई हुई थी उसमें तो तूने फैसला कर लिया है लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है आधा मन्दिर की सम्पत्ति मेरी है और मैं मंदिर खसाकर अपना मकान व मीट की दुकान खोलूॅगा आज या तो इस तलवार से हम सब भाई तेरा सिर उतारेगंे या फिर यह मन्दिर खसेगा सब एक राय होकर प्रार्थी को गालियां देकर घर पर्र इंट पत्थर फेंकने लगे प्रार्थी ने अन्दर से दरवाजा बन्द करके कहा कि मेरे पीछे क्यों पड़ा है जब तेरा मेरा फैसला हो चुका है मैं बुजुर्ग व्यक्ति हॅू मैं अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन कर रहा हॅू मैं तेरी तरह शराब पीकर गुण्डागर्दी और हथियार नहीं रखता तू बार-बार मन्दिर तोड़ने की बात कहता है धार्मिक स्थान को कोई नहीं तोड़ता है मोहल्ले वाले भी कई बार तुझसे विरोध कर चुके हैं लेकिन तू नहीं मान रहा है बार-बार किसी के चढ़ाये में आकर तू हमलावर हो जाता है मैं कोई लड़ाई झगड़ा नहीं चाहता हॅू अब मैं पुलिस से शिकायत करूॅगा। इस पर नन्हें आग बबूला हो गया और किबाड़ों में लातें मारने लगा और घर में घुसने की कोशिश करने के लिये दीवार फांदने के लिये तैयार हो गया जिससें मैं व मेरे परिवार वाले भयभीत होकर कमरे में बन्द हो गये और बाहर खड़े लोगों ने किसी ने गुप्त रूप से पूरे प्रकरण की वीडियो बना ली जिसमें उक्त लोग अपने हांथ में तलवार लेकर लगातार जान से मारने की नीयत से खड़े हैं और बोल रहे हैं कि मन्दिर को उक्त लोग खसा देंगे और अपना मकान व मीटर की दुकान खोलेंगे। रिटायर्ड कर्मचारी जो कि उम्रदराज बुजुर्ग है अपने घर में रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण वमुश्किल कर पा रहा है तलवारधारी नन्हें एक आपराधिक किस्म का शातिर और शराबी व्यक्ति है जो अपने भाईयों शालू, दीपक, सौरभ एवं अन्य गुण्डे किस्म के मित्रों के साथ नाजायज हथियारों से हर समय लैश रहता है और राजनीतिक संरक्षण और पुलिस से सांठ-गांठ की बातें खुलेआम सबसे कहता रहता है और धार्मिक आस्था को ठेस पहुॅचाने के लिये मन्दिर को तोड़े जाने की बात बार-बार कहकर बलवा कराना चाहते हैं।
पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने की वहज तलवारधारी नन्हें, शालू, दीपक व सौरभ के विरूद्व वीडियो के आधार पर मेरा मुकदमा पंजीकृत करने की वजाह दोनों को साथ पक्षों के समझौता कराने के बात सामने आयी है ।
पीढ़ी सूरज ने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीआजी लखनऊ, आईजी एवं डीआजी एवं बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाई है कि ऐसे तलवार नाजायज हथियार नन्हे, शालू, दीपक, सौरभ के विरुद्ध पुलिस को तलवार बरामद कर प्रार्थनापत्र के आधार पर मुकद्दमा पंजिकृत कर जेल भेजा जाना चाहिये नही तो पीड़ित परिवार जल्द आलाधिकारियों के समक्ष गुहार लगायेगा ।