कादरचौक । सर्किल पिछली काफी समय गैरकानूनी कृत्य के लिए कुख्यात रहा है। यहाँ किराना की दुकानों पर देशी शराब बिक्री, आये दिन शराबियों का ग्रामीणों संग दुव्यवहार बना रहता है। इसी में अवगत करादें कि

कस्बा क्षेत्र में संचालित एक ढाबा असमाजिक तत्वों का अड्डा बन चूका है। जहाँ अक्सर लोग शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट भी करते है। मंगलवार को भी यहाँ हुड्दंग हो रहा था। इसकी सूचना पाकर मीडिया
कर्मी शिव प्रताप कबरेज के उद्देश्य से जब ढाबा पर पहुंचे तो वहां एक वन दरोगा ही पद गरिमा भूलकर नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। जिसकी वीडियो मिडियाकर्मी ने अपने मोबाइल मे बनाना शुरू किया तो सुराप्रेमी वन

दरोगा मोहन भडक गया और मीडिया कर्मी शिव प्रताप से बदसलूकी की। इस मामले में भुक्तभोगी शिवप्रताप सिंह ने थाने मे नामजद तहरीर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि मामले की जांचकर उचित कार्यबाई की जाएगी।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






