भिवाड़ी-धारूहेड़ा बोर्डर बढ़ा तनाव, लोग हुए आमने सामने ।हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर भिवाड़ी-धारूहेड़ा जलभराव मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरूवार को

फिर एक बार धारूहेड़ा चेयरमेन रैंप को और अधिक बढाने के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली में मिट्टी ख्ेारा भरकर लाये

थे। भिवाड़ी के लोगों ने इसका विरोध किया और स्थिति तनाव में आग गई। दोनों तरफ से लोग आमने सामने हो गये। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पहूॅचकर स्थिति को सम्भाला।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

slot thailand