बदायूं। वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खां राजपूत ककराला निवासी के 63वें जन्मदिन के मौके पर कस्बे में पौधारोपण किया गया।
शाह इब्राहिम बाबा के मज़ार पर पहुंचकर पौधारोपण किया। फिर चादर पोशी की गई। दरगाह के सज्जादा नशीन सूफी आबिद अली ख़ां ने हिंदुस्तान में अमनो अमान के लिए दुआ की।
उसके बाद पुलिस चौकी ककराला पहुंचकर पौधारोपण किया गया। हामिद अली खान राजपूत ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों से अपील की एक पौधा जरूर लगाए

उन्होंने पौधरोपण का महत्व समझाया पौधारोपण से पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और मानव स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण गतिविधि प्रदान करता है और वातावरण हरा भरा बनता है। साथ ही अपने 63 वें जन्मदिन के अवसर पर 63 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।
अलापुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने मामू के इस काम को बहुत सराहा और कहा यह बहुत अच्छी पहल है। यह कार्य सभी लोगों को करना चाहिए।
नगर पालिका परिषद ककराला के अध्यक्ष इंतखाब सकलैनी, और बड़े बाबू शमशाद खान के साथ नगर पालिका में पौधारोपण किया गया।व्यापार मंडल के जिम्मेदारों ने भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया
इस मौके पर चौकी इंचार्ज ककराला राजेंद्र सिंह समस्त चौकी स्टाफ व हाफिज आमिल सकलैनी, सभासद जैनुलाब्दीन लकी, मौलाना अफरोज, मुदस्सिर खान, जीशान अंसारी, अदनान खान, आदि लोग मौजूद रहे।

Oplus_131072
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini