शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय सचिव राहुल त्रिवेदी एवं कार्यकर्ता द्वारा पकड़ा नगर पालिका का वाहन
बदायूं जिले में बदायूं शहर में ही अलापुर चुंगी के पास गौमाता एवं गावंश को नशीले इंजेक्शन लगाकर गौ माता को एक के ऊपर एक रखकर ट्रक में ले जाया जा रहा है

एक गौवंश को रस्सी से बांधकर सडक पर खींचा जा रहा था जिसका सिंह टूट गया काफ़ी देर तक बेहोश रहा। राहुल त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से नगर पालिका के कर्मचारियों पर जल्द ही कार्यवाही की मांग

की और नगर पालिका के कर्मचारियों को हटाने की मांग की कहा अगर कार्यवाही नहीं हुई तो शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा। गौमाता पर अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगे।

Křémová sýrová polévka bez smetany: Nejnovější kuchyňské
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini