अपराध निरोधक कमेटी की बिसौली थाना कमेटी गठित

इकरार अध्यक्ष एवं ग़िज़ाला बी सचिव बनी

बदायूं। जिला अपराध निरोधक कमेटी के ज़िला प्रभारी मोहम्मद शमसुद्दीन शम्स के द्वारा नामित बिसौली चुनाव अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य मुहम्मद ख़िज़र अहमद ने गेस्ट हाउस बिसौली में अपराध निरोधक कमेटी की बिसौली थाना कमेटी के लिए कार्यकारणी का चुनाव संपन्न कराया। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी मुन्ने खां ने सहयोग प्रदान किया। चुनाव अधिकारी के अनुसार इकरार अहमद खान को सर्वसम्मति से बिसौली थाना कमेटी का अध्यक्ष, ग़िज़ाला बी को सचिव, मशकूर अहमद को उपाध्यक्ष, इरशाद खां को कोषाध्यक्ष, अमर दीप गर्ग को उप सचिव, सुमित कुमार एडवोकेट को विधिक सलाहकार, अब्दुल कदीर रिज़वी को संगठन सचिव और सगीर अहमद खां को संरक्षक चुना गया।
साथ ही मोहम्मद असलम, अमित कुमार, हसन जमाल इकबाल, मारूफ खान, युसूफ खान, मोहम्मद नकी, शादमान, गुलअफ़्शा बी, मोहसिन, सुभान अली, महताब खान, नदीम खान, शाहरुख खान, शहादत अली, आसिफ अली, शकरुद्दीन खान, शाहिद मंसूरी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी मुहम्मद ख़िज़र अहमद ने कहा कि 1938 से स्थापित ये साथ प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के कार्य में लगे हुए है। वहीं जनपद बदायूं में वरिष्ठ समाजसेवी एवं जिला प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स के नेतृत्व में कमेटी का निरंतर विस्तार हो रहा है उनके प्रयास से विगत वर्ष कारागार, वृद्धा आश्रम, कुष्ठ आश्रम, अनाथ आश्रम आदि स्थानों में किए गए कार्य सराहनीय है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी मुन्ने खां ने बिसौली में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमें सेवा भाव से समाज हित में काम करना है और अच्छे लोगों को संस्था से जोड़कर कमेटी का विस्तार भी करना है।

मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सक्रियता अपनाते हुए अच्छे आचरण एवं समाजसेवा की भावना से प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस व जनता के बीच कढ़ी के रूप में कार्य करें।

नवनियुक्त बिसौली अध्यक्ष इकरार अहमद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिसौली में अपराध निरोधक कमेटी पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करेगी। और समय समय पर गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को अपराध निरोधिकरण के लिए जागरूक करेगी।
संरक्षक सगीर अहमद ने कहा कि शीघ्र ही बिसौली में कार्यालय का उद्घाटन जिला प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि आरिफ नूरी ने सभी से एकजुट होकर समाज हित के कार्य करने का आह्वान किया।
संचालन मशकूर अहमद ने किया।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand