उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है।आज यहां रविवार की भोर में प्रतापगढ़़ कौशांबी जिले की सीमा पर स्थित जहानाबाद के पास हाईवे पर बनारस के व्यापारी से चार करोड़ रुपये लूट लिये गये।जानकारी के मुताबिक बनारस से एक व्यापारी के कर्मचारी करोड़ों रुपये लेकर लखनऊ व्यवसाय के संबंध में जा रहे थे बनारस के व्यापारी के कर्मचारी काले रंग की स्कार्पियों संख्या यूपी 65 सीबी 0006 पर सवार थे।यह लोग जैसे ही प्रतापगढ़़ की सीमा में हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद में हाईवे पर पहुंचे थे वैसे ही इनोवा सवार बदमाशों के गिरोह ने ओवरटेक कर स्कार्पियो को रोक लिया।स्कर्पियो रुकने के बाद उस पर सवार व्यापारी के दोनों कर्मचारियों की पिटाई कर लुटेरों ने सड़क के किनारे फेंक दिया और स्कार्पियो लेकर भाग निकले।सुबह होने पर कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दूरभाष पर बनारस के व्यापारी को दी तो व्यापारी ने प्रतापगढ़़ के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा को मामले की जानकारी दी इसके बाद पुलिस को लूट की घटना की जानकारी हो सकी।पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने हथिगवा थानाध्यक्ष समेत कुंडा सर्किल के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया तो पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की।इस दौरान व्यापारी की स्कार्पियो कौशांबी जिले में कोखराज थाने से कुछ दूर पर खड़ी मिली।रविवार को देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज हो सकी थी प्रतापगढ़़ और कौशांबी जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी देर रात तक कोखराज थाने में जमे रहे।पुलिस इस बात को लेकर भी छानबीन कर रही है कि करोड़ों रुपये कैश लेकर व्यापारी के कर्मचारी क्या करने निकले थे।