
बदायूं।उसहैत नगर पंचायत में युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता द्वारा जनहित व समाजहित की मांग पर पार्थिक शव रखने के लिये चार फ्रीजर मिल गए। चेयरमैन नवाब हसन व दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया के प्रयासों से स्वीकृत कर नगर की जनता को समर्पित किए।

चेयरमैन नेे बताया कि किसी को भी नगर में शव फ्रिजर चाहिए वह जनता को समर्पित है हिन्दु बस्ती में व्यापार मंडल मंत्री नरेश चन्द्र गुप्ता एंव सुरेश सभासद मुस्लिम बस्ती मे बीच वाली मस्जिद एंव ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद में संपर्ककरें।
नगरवासियों ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया एंव नगर पंचायत के चेयरमैन नवाव हसन के इस कार्य को स्वागत योग्य बताकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस अवसर पर नगर पंचायत के सम्मानित सभासदगण एंव अलिलेष गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, एड कुलदीप सिंह, सोरन जाटव, मुकेश गुप्ता, मोती लाल गुप्ता, यतेन्द्र,छवि गुप्ता,, सुनिल वर्मा, पप्पू सागर, सुबोध गुप्ता, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव,नन्हे भारद्वाज, मुकेश गुप्ता, हर्षित गुप्ता, सोनू गुप्ता, रवि गुप्ता, सुरेश, सुखराम,अशोक कुमार,हसरत फारूखी, राजीव, मुजीब खान, राम गोपाल, अलीजान, रमेश चन्द्र गुप्ता, आले हसन, जाकिर मंसूरी, आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहें।






