सहसवान! मामला नसरुल्लागंज की नई बस्ती का है जहां नाला नाली चौक होने के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गई जहां रात दिन सैकड़ों की तादात में निकलने वाले लोगों का निकलना भी दुश्वार हो गया है वही मोहल्ले वासियों ने बताया की नाले नालों की सफाई काफी वर्षों से ना होने के कारण भारी तादाद में गंदगी का अम्बर भी लग गया है जहां इस सड़ी गर्मी में लोगों का छातों के ऊपर भी सोना दुश्वार हो गया है भारी तादाद में मच्छर होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है वही मोहल्ले वासियों ने बताया कई बार नगर पालिका को अवगत भी करा दिया गया उसके बावजूद भी किसी ने कोई सुध नहीं ली इसी को लेकर मोहल्ले वासियों ने तेजतर्रार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले से गंदगी को निजात दिलाने की मांग की है इस मौके पर लियाकत अली, शमशाद अली, असलम, आरिफ, जियाउल हक, फिरासत, हंसने आलम, समशुद्दीन, फारुकी, छोटे, मुजाहिद, अली शमीम अहमद हाजी जी खलीक अहमद, राजू, शकील, वसीम, राशिद, यदि समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित रहे!