
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बरेली पुलिस लाइन में श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित भविष्य के लिए योगदान देना है।

एसएसपी महोदय द्वारा स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

“पेड़ हमारे जीवन का आधार है, वे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण से लड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करें।”

बरेली पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास ही सतत विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पूरा लेख