सहसवान: ग्राम सेमरा बनवीरपुर मैं आज उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया ग्राम के प्रधान एवं आगनबाडी कार्यकत्री आशाएं निगरानी समिति के सदस्य सहित एम ओआईसी डॉक्टर इमरान सिद्दीकी नायब तहसीलदार सहसवान सीडीपीओ एस एच ओ मुजरिया सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने ग्राम भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लोग लगवाएं और उन्होंने वैक्सीन के बारे में पूर्ण जानकारी दी की किसी के बहकावे में ना आए टीकाकरण कराते रहें अगर जो लोग यह कहते हैं की टीकाकरण के बाद बुखार या दूसरी बीमारी से व्यक्ति ग्रसित हो जाता है उन्होंने बताया ऐसा कुछ नहीं होता हल्का फुल्का बुखार जरूर आता है लेकिन यह वैक्सीन कोरोनावायरस संक्रमण से हर व्यक्ति को बचाती है जो लोग कोविड-19 वैक्सीन का टीका नहीं लगवा रहे हैं उन लोगों को यह कोरोनावायरस घातक सिद्ध हो रहा है जिन लोगों ने कोविड-19 टीका नहीं लगाया था उन लोगों की मृत्यु दर कहीं ज्यादा रही इसलिए वैक्सीन जरूर जरूर लगवाएं और सरकार का पूर्ण सहयोग करें

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand