संभल। यूपी के जनपद सम्भल में पुरानी कहावत है, जिसको अपनी अगली पिछली निकलवानी हो या फिर दुश्मन न हो दुश्मनी मोल लेनी है तो वह राजनीति में उतर आये कितना भी अच्छा क्यो न हो बुराइयां मिलनी शुरू हो ही जाएगी,क्योकि राजनीति एक अच्छे भले ओर सीधे साधे आदमी का काम नही है,इसमें इतने दाव बेच ओर झूठ बोलना लोगो के दिल पर राज करना बड़ा भारी काम है,अगर सच बोल दिया तो वोटर एवं स्पोटर दोनो ही नाराज़ ओर राजनीति की गई है,ऐसा ही मामला है सभासद मेम्बर मोहम्मद इफ्तेखार अहमद का है ,जो कि समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं,और छोटी मोटी मदद कर लोगो की दुआएं लेते हैं,जिनका इरादा राजनीति में आने का भी नही था,लेकिन मोहल्ले वालों के कहने पर उन्होंने वार्ड नंबर 36 में,मेम्बर मोहम्मद इफ्तेखार अहमद का चुनाव लड़ाना पड़ा मोहल्ले वालों ने किये वादे के हिसाब से उनको चुनाव भी जिताया है,लेकिन सोशल मीडिया से अंजाम वार्ड नंबर 36 मेम्बर मोहम्मद इफ्तेखार अहमद अपने विकास कार्यो का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार नही कर पाए हैं,मुखालीफो ने इसका ही फायदा उठाना शुरू कर दिया है ,और अच्छी बुरी जगहों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करनी शुरू कर दी है ,जिस कारण उनके विकास कार्य नही बल्कि उनके वार्ड नंबर 36 में मेम्बर मोहम्मद इफ्तेखार अहमद द्वारा कार्य नही कराए जाने चर्चा का विषय बन गया है,जब इस मामले में हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि सराय तरीन मोहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका वार्ड नंबर 36 के सभासद मोहम्मद इफ्तेखार

अहमद को भले ही मुखालिफो द्वारा बदनाम करने के लिए लाख प्रयास किये जा रहे है ,वावजूद इसके मैं उनको नज़र अंदाज़ कर अपने कार्यो को अंजाम देने में लगा हु,ओर बिना किसी भेद भाव के में अपने वार्ड नंबर 36 में उन जगहों पर भी विकास कार्य करा रहा हु जहां पर अभी कुछ ही लोगो ने मकान बनाए है,ओर बाकी लोगो के अभी भी प्लॉट ही पड़े है,मैं नही बोल रहा बल्कि आप खुद ही देख लीजिए मेरे द्वारा कराया गया वार्ड नंबर 36 में मेरा काम बोल रहा है,जहा पानी निकासी को लेकर गंदे पानी के कारण लोग परेशान थे वहां नगर पालिका द्वारा मेरे प्रयासो से नाला निर्माण कराया गया है, जहा सड़क नही थी बरसात के समय मे कच्ची सड़के कीच गारे में तब्दील हो जाती थी वहां सड़क निर्माण कराया गया है, साथ ही इसके सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है समय से कूड़ा उठा रहा है,अब में क्या बोलू मेरा काम बोलता है,जिन उम्मीदों के साथ वार्ड नंबर 36 के लोगो ने चुनाव लड़वा कर चुनाव जिताया है उनपर खरा उतरने का पूरा सम्भव प्रयास कर रहा हु,सो फीसदी तो में खरा नही उतर सकता फिर भी 75 प्रतिशत लोगो की नज़र में सही हू।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






