सहसवान:क्षेत्र के ग्राम बाजपुर में तेजतर्रार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने पहुंच कर पंचायत भवन आंगनवाड़ी केंद्र दबंगों के चंगुल से कब्जा मुक्त कराया आपको बताते चलें जब से सहसवान का उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने चार्ज संभाला है जब से भू माफियाओं के हौसले भी पस्त होते नजर आ रहे हैं वही आए दिन शिकायतें देखने को मिलती थी कि दबंगों द्वारा सांठगांठ कर गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था वहीं उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा का कहना है कि अगर किसी की जमीन पर कब्जा किया गया तो उसकी खैर नहींं बाजपुर गांव का मामला काफी लंबे समय से चला आ रहा था जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा कई बार की गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर संज्ञान नहीं लिया लेकिन जैसे ही मामला तेजतर्रार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने देर न करते हुए दबंगों के चंगुल से पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र को कब्जा मुक्त कराया और आगे नसीहत भी दे डाली कि अगर इस तरह के मामले मेरे संज्ञान में आए तो उसकी जगह सिर्फ जेल होगी आज उप जिलाधिकारी की कार्यशैली को देखकर नगर की जनता में एक खुशी की लहर दौड़ गई है ऐसा लगता है की गरीब जनता को उनका कोई मसीहा मिल गया हो!

संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान