
जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस./मुख्यमंत्री सन्दर्भ की करी समीक्षा
जिस गांव से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही है उस गांव का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण अति शीघ्र करने के दिए निर्देश
जिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण करें उससे लगातार फीडबैक लेने के दिए निर्देश-जिलाधिकारी
बरेली, 04 जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आई.जी.आर.एस./मुख्यमंत्री सन्दर्भ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सी.एम. हेल्पलाइन, जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में सुधार करने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन गांव से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही है उस गांव का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग की शिकायतें पोर्टल पर अधिक आ रही हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण करें उससे लगातार फीडबैक भी लेते रहें। उन्होंने कहा कि आई.जी.आर.एस., जनता दर्शन, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में से एक है, जिस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि आंगनबाड़ी केन्द्र शेरगढ़ से अधिक शिकायतें आ रही है, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित सी.डी.पी.ओ. के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए। बैठक में पाया कि जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना में अब तक 182 शिकायतकर्ताओं के असंतोषजनक फीडबैक आयी है तथा 52 शिकायतकर्ताओं से अब तक वार्ता नहीं की गई है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर शीघ्र निस्तारण कर सुधार किया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।