विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगादशमी का अनूठा संयोग

जिलेभर में मनाया जाएगा जल स्वावलम्बन पखवाड़ा, जल स्रोतों पर पूजन, जागरूकता एवं स्वच्छता गतिविधियों का होगा आयोजन

सबका श्रम-सबकी सहभागिता’ की भावना के साथ जल स्वावलम्बन अभियान को बनाएं जन आंदोलन

खैरथल-तिजारा। 2 जून जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जल स्वावलंबन पखवाड़े की कार्य योजना पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार जल एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नीतिगत निर्णय लेकर राजस्थान को स्वस्थ एवं स्वच्छ प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर इस वर्ष गंगादशमी का अनूठा संयोग बना है। गंगादशमी की मान्यता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार इस अवसर को जल स्वावलम्बन पखवाड़़े के माध्यम से वर्षा जल के अधिक संग्रहण तथा जल स्रोतों के रख-रखाव एवं स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर मनाने जा रही है।

उन्होंने निर्देश दिए कि जल स्वावलम्बन पखवाड़े में आयोजित होने वाली गतिविधियों में आमजन की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक गांव को इन गतिविधियों में जोड़ा जाएं ताकि यह एक जन आंदोलन का रूप ले सके।

5 जून से 20 जून तक मनाया जाएगा जल स्वावलम्बन पखवाड़ा

जिला कलेक्टर ने कहा कि 5 जून से 20 जून तक जल स्वावलम्बन पखवाड़़ा मनाया जाएगा। इस दौरान गंगा दशमी एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम एवं शहरी नगर निकाय में समस्त विभागों द्वारा जल स्रोतों, नदियों एवं तालाबों पर पूजन कलश यात्रा, जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण एवं नई संरचनाओं का शुभारम्भ भी किया जाएगा। पखवाडे में प्लास्टिक मुक्त शहर कि दिशा में 2109 कपडे के बेग का वितरण भी किया जाएगा।

जल संचयन बनें जन-अभियान

उन्होंने कहा कि ‘सबका श्रम-सबकी सहभागिता’ की भावना के साथ जल स्वावलम्बन पखवाड़े में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जागरूकता के लिए वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन को सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अन्तर्गत भामाशाहों, प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से क्राउण्ड फण्डिंग द्वारा व कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी निधि के तहत रिचार्ज/जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल स्वावलम्बन पखवाड़े में पेयजल स्रोतों की सफाई मरम्मत, जल बचत हेतु जन जागरूकता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। उन्होंने इस दौरान अस्पतालों सहित सरकारी संस्थाओं में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों एवं सीएसआर के जरिए जन भागीदारी बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान एवं हरियालो राजस्थान मिशन के अन्तर्गत जिले में पिछले वर्ष लगभग 10 लाख पौधारोपण किया गया था। इस वर्ष भी 15 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगामी मानसून सत्र में पौधारोपण की आवश्यक गतिविधियों की भी तैयारियां हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पर्यटन स्थलों पर हो योगाभ्यास का आयोजन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर विश्व भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से योग का बड़ा महत्व है और राज्य सरकार ने योग को आमजन के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के क्रम में कई निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का पर्यटन दुनियाभर में बेजोड़ है। इसलिए इस वर्ष के योग दिवस के आयोजन को प्रदेश की संस्कृति एवं धरोहर से जोड़ते हुए प्रत्येक संभाग व जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भी योगाभ्यास का आयोजन किया जाए।

जिला कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी रोकने हेतु चलाए गए अभियान में एक करोड़ 10 लाख की बिजली चोरी पकड़ कर संबंधित पर कार्यवाही कि गई। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राजस्थान में खैरथल जिले कि प्रगती प्रदेश में छठे नंबर पर है। उन्होंने पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु टैंकर सप्लाई की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लगभग 225 टैंकर के माध्यम से लगातार सप्लाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा भी कि। सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों एंव बजट घोषणा के कार्यों के प्रगति की समीक्षा कि। उन्होंने इस वर्ष हुई बजट घोषणाओं की प्रगति कि समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा घोषणाओं को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने एसीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनांतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को जिला डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान 6 जून से पूर्व कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, बिजली विभाग, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता धर्मवीर यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता, पुलिस विभाग से एसएचओ राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल, अधिशासी अभियंता वाटर शेड छत्रपाल सिंह, मंडी सेक्रेटरी सुरेंद्र सैनी, राजीविका, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
Ημερομηνία 03/08/2025: Η Σημαντική Συνάντηση του 921 2025/08/03/924: "Ημερομηνία 3 Αυγούστου 2025: Το Ημερομηνία 2025/08/03: Ημέρα του 930: Ένα ταξίδι στο μέλλον το 2025 Τίτλος: "2025/08/03/933: Δημιουργία τίτλου από το uri 2025/08/04/936 στα Ημερομηνία 2025/08/04/939: Η σημασία της στην ιστορία της
slot thailand