June 16 “”False kidnapping and theft exposed””

एटा में तीन दिन पूर्व कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पवांस में ठेका शराब की लूट व सैल्समेन अपहरण कांड का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…मालिक से बदला लेने की नीयत से सैल्समेन ने खुद के अपहरण की रची झूठी कहानी और भाई व साथियों संग मिल शराब के ठेके से चोरी की योजना बनाकर कराई थी लाखों की शराब के ठेके से तीस पेटी शराब चोरी,मास्टरमांइड सेल्समैन सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आपको अवगत करा दें कि ये पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के पमांस गाँव पर स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके का है जहाँ सेल्समैन ने ही 13 जून को अपने मालिक अनिल मिश्रा से बदला लेने के लिए लाखों की शराब चोरी कर अपने ही अपहरण की साजिश रच दी और अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया,और आरोपी सेल्समेन के भाई ने फोन से ठेका मालिक अनिल मिश्रा निवासी डाक बंगलिया को ठेके से शराब चोरी और सेल्समैन के अपहरण की झूठी सूचना दी, तभी वादी अनिल मिश्रा ने थाना कोतवाली देहात पर इस आशय की सूचना दी गयी कि रात्रि में कुछ अज्ञात बदमाश ने वादी की ग्राम पवांस स्थित देशी शराब की दुकान का ताला काटकर उसमें से 30 पेटी मस्तीह ब्रांड की लूट ले गये हैं साथ ही दुकान के 20 बर्षीय सेल्समेन विजय यादव उर्फ रिंकू निवासी रामनगर ओरनी का भी बदमाश अपहरण कर ले गये हैं,वही एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने क्षेत्रीय पुलिस के साथ मौके पर पहुचकर पूरे मामले में जांच की जिसमे पुलिस अधिकारियों को समझने में देर ना लगी और आरोपी सेल्समैन के भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर सब मामला कलई की तरह खुल गया और उसने आरोपी सेल्समैन की रची गई कहानी को उजागर करते हुए ठेका मालिक से विवाद का मामला बताया और ठेकेदार को सबक सिखाने के लिए ये झूठी चोरी और अपहरण की कहानी बनाकर ठेकेदार अनिल मिश्रा का नुकसान करना चाहता था, वही पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय यादव उर्फ रिंकू सहित अजय कुमार,वीरु उर्फ वीनू तीनों आरोपियों को अलीगंज से बाबरपुर जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार कर,मास्टरमाइंड आरोपी विजय यादव उर्फ रिंकू सहित तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की बेची गई शराब के 10 हजार रुपये एडवांस नगदी बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर- आर.बी.द्विवेदी एटा।
मोबाइल- 09045501111

By Monika