The robbery incident was revealed, two robbers arrested

इटावा कल 14 जून की शाम को कचहरी रोड स्थित उज्ज्वल ज्वैलर्स पर हुई लूट की घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा। एसपी सिटी प्रशान्त कुमार ने बताया कि कल शाम उज्ज्वल ज्वैलर्स के मालिक विशुन चौधरी ने पुलिस को सूचना दी कि 2 व्यक्ति उनकी दुकान पर अंगूठी खरीदने कें लिए आये थे। अंगूठी देखते हुए अँगूठी लूट कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह और नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज मोहनवीर ने त्वरित कार्यवाही करते घटना की जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते घटना करने वाले दोनों लुटेरों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेसक्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य और प्रेसक्लब इटावा महामंत्री उज्ज्वल ज्वैलर्स के मालिक विशुन चौधरी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह, नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज मोहनवीर, टीटी चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी समेत टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए 22 हज़ार रुपये से सम्मानित किया।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini