बदायूं शहर के बाहर बाहर राजस्थानी वेश भूषा में घूम रहे हैं गायों की तस्करी करने वाले। आप लोग आए दिन शहर के बाहर किसी ने किसी गांव के पास राजस्थानी लोग गाय बैलों को सड़क पर ले जाते हुए देखते होंगे। वो लोग कोई चरवाहे नहीं है, वो लोग गौ तस्करी करने वाले हैं। कृपया उनसे सावधान रहें। वो लोग गाय बैलों के पूरे के पूरे झुंड को अपने साथ लाई गायों के साथ ले जाते हैं और रातों रात उनकी तस्करी होती है। इस काम को ना देखने के लिए प्रशासन ने आंखे मूंद रखी हैं। अभी शनिवार को बरेली रोड मलगांव फाटक के पास से कुछ राजस्थानी लोग वहां घूमने वाले सभी गौ वंश को अपने साथ जंगल के रास्ते से ले गए इस पर किसी ने उनसे कुछ पूछने की हिम्मत नही और ना ही ये सोचा की हमारे यहां राजस्थानी लोग गाय बैल चराने क्यों आयेंगे।

कृपया ऐसा कोई भी व्यक्ति देखे तुरंत निकटतम थाने में कंप्लेंट करें।