रिपोर्ट -मनोजयादव मूसाझाग
कोरोना बैक्सीन लगाने गई टीम वापस लौटी नही लगवाएं किसी ने टीके
दातागंज समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम कुनिया रायपुर में कोरोना बैक्सीन लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को विना टीके लगाएँ बापस लौटना पड़ा आपको बता दे कि इस गांव की जनसंख्या लगभग एक हजार हैं जिसमे आज स्वास्थ्य विभाग की टीम 45 साल बाले व्यक्ति के टीके लगाने गई लेकिन इस गांव के लोग टीका नही लगबाने की जिद्द पर अड़े रहे और किसी ने भी टीके नही लगवाये वही जब इस वारे में टीम से जानकारी ली गई तो टीम ने बताया कि केवल दस लोंगो के टीके लगे हैं और कोई भी टीका लगबाने को तैयार नही हुआ जब कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी सभी देश वासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हैं लेकिन ग्रामवासी वैक्सीन लगबाने को बिल्कुल तैयार नही है इससे सवाल ये उठता है कि सरकार का जो कोरोना मुक्त बनाने का सपना कैसे पूरा होगा ।