The municipal corporation built a new garbage house near the religious place, people gave a memorandum to the DM in protest
जहाँ केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान और नमामि गंगे जैसी योजना लाकर समस्त भारत को स्वच्छ और गंगा को पवित्र करने का प्रयास कर रहे वही उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के रामगंगा विहार क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर नगर निगम के द्वारा एक नया कूड़ा घर बना दिया गया है जबकि मोक्ष धाम के पास कूड़ा घर पहले ही बना दिया गया था किन्तु अब गंगा के तट पर कूड़ा पड़ने के कारण वहाँ रह रहे लोगो को प्रदूषित हवा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है और वही कूड़ा हवा के साथ उड़ कर गंगा नदी में भी जाता है जिससे गंगा का जल भी दूषित हो रहा है।
जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय में की तो वहाँ अधिकारियों ने बताया कि ये नगर आयुक्त के दिशानिर्देश पर ही हो रहा है तो लोगो का गुस्सा फूट गया।
गंगा प्रदूषण रोकने के लिए श्री माँ गंगा प्रदूषण मुक्ति समिति जो गत वर्षों से गंगा को स्वच्छ करने का कार्य कर रही है उनके द्वारा इस संदर्भ में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया जिसमें नव निर्मित कूड़ा घर को हटाने और गंगा के तट की सफाई कराये जाने की मांग की गयी।समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम आंदोलन के लिए भी तैयार है।ज्ञापन देते समय समिति के महामंत्री राजीव अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।