सम्भल । अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा की अध्यक्षता में “विश्व कछुआ दिवस” के उपलक्ष पर थाना जुनावई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काशीपुर ,कछुए वाला गाँव,में कछुओं के संरक्षण के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग, एनजीओ ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम कर कछुओं

की धरोहर को बचाए रखने का संकल्प लेकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया है,कार्यक्रम में “जल थल वायु फाउंडेशन” द्वारा 75,000/- रूपये ग्राम काशीपुर के कछुआ संरक्षण हेतु दिए गए हैं,इस दौरान वन विभाग, पुलिस विभाग व एनजीओ के अधिकारी व कर्मचारी गण व गांव के लोग उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






