
हैसियत प्रमाण पत्र के नाम पर पांच हजार की मांगी थी रिश्वत
बदायूं। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में एंटी करप्शन बरेली की टीम ने राजस्व लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तहसील के सामने संजीव कुमार के मकान में किराए पर कमरा लेकर लेखपाल रहता था कमरे में रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। एंटी करप्शन टीम लेखपाल को अपने साथ ले गई जहां मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।
तहसील बिल्सी क्षेत्र के हरवेंद्र कुमार निवासी गांव बडरौनी थाना बिल्सी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में लेखपाल ने पांच हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे। तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व लेखपाल चंद्रप्रकाश पुत्र सुंदरलाल लाल निवासी कादराबाद तहसील गुन्नौर थाना जुनावई जिला संभल को शुक्रवार दोपहर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते तहसील के सामने संजीव के

मकान से रंगेहाथ एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता हरवेंद्र के अनुसार लेखपाल ने हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 05 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेखपाल यह रकम किराए के कमरे में लेने की योजना बनाई थी। रिश्वत लेते समय लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने आरोपी लेखपाल को पकड़कर थाना कुंवरगांव में मुकदमा दर्ज कराकर कानून कार्रवाई शुरू कर दी है।






