बदायूं। जरीफनगर में बिना लाइसेंस चल रहा एक मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने छापा मारा। लाखों की दवाइयां जब्त कर सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा दवा विक्रेताओं में हड़कम मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान थाना पुलिस मौजूद रही। यादव मेडिकल स्टोर के स्वामी श्यामवीर पुत्र सुखराम सिंह निवासी जरीफनगर बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था।जब औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगा तो मेडिकल संचालक मेडिकल

स्टोर संबंधित कोई डिग्री नहीं दिखा पाया। औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख की दवाएं सीज़ कर जांच हेतु पांच नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजा। आपको बता दें औषधि निरीक्षक के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर लगातार छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टरों को बक्सा नहीं जाएगा कठोर कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा।पूर्व में मूसाझाग, बदायूं, बिल्सी, ककराला आदि में बड़ी कार्रवाई की गई है बिना लाइसेंस संचालन करने वालों को जेल भेज चुके है।

Oplus_131072
slot thailand