बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल स्थित श्याम नगर में सीबीएसई व एनसीईआरटी द्वारा पारित दिशानिर्देश में भारतीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें शुक्रवार को पहले दिन कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों में अंग्रेजी व मात्रा भाषा हिंदी के अलावा अन्य तृतीय भाषा की जानकारी व भविष्य में उसके के

प्रति जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सात दिवसीय इस समर कैंप में क्रमवार अलग अलग दिनों में संस्कृत व उर्दू भाषा की व्यवहारिक रूप से मूल समझ के साथ उसके इस्तेमाल व सांस्कृतिक, कलात्मक एवं सचनात्मक पेहलूओं के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित व अभ्यास कराया जायेगा।
यह रचनात्मक पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सीबीएसई द्वारा एनसीईआरटी के दिशा निर्देशन में आरंभ की गयी है जिसके अंतर्गत विभिन्न भारतीय भाषाओ की विविधता की समरसता का पोषण किया जायेगा।


मूल रूप से विभिन्न भाषाओ की समझ कम उम्र में ही विकसित की जा सकती है एवं मूल भाषाओ के आलावा जब बच्चा अन्य भाषा सीखता है तो सम्मिश्रित भाषाओ के माध्यम से अपने विचारों को अधिक प्रभावी ढंग से रखने में सक्षम होता है व आत्मविश्वासी भी बनता है।
इस अवसर पर विद्यालय के चीफ मैनेजिंग ईशान मेहंदीरत्ता व श्वेता मेहंदीरत्ता के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। सभी ने भाषा व उसके महत्व पर प्रकाश डाल विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।

Oplus_131072
slot thailand