Chitrakoot: Heavy water logging under railway track crossing due to heavy rain
जिले में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते शिवरामपुर के रेलवे ट्रैक क्रॉसिंग के नीचे भारी जलभराव हो गया है जिससे लोग जान जोखिम में डालकर निकलने के लिए मजबूर हैं।
*आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में किस तरीके से रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे से लोग अपनी गाड़ियों को धक्का लगाते हुए जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं शिवरामपुर से भैसौंधा मार्ग में बने यह रेलवे पुल में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते यहां पर अक्सर बरसात में जलभराव हो जाता है जिसकी वजह से लोगों का पूरी तरह आवागमन ठप हो जाता है कई बार इस जलभराव में लोग डूबते हुए भी बचे हैं इस मार्ग में लगभग 5 दर्जन से ज्यादा गांव पढ़ते हैं जिनको बरसात में इस समस्या का हमेशा सामना करना पड़ता है
ऐसे में अगर किसी की स्वास्थ्य खराब होता है तो एंबुलेंस भी इस रास्ते से नहीं गुजरते हैं और मरीज के खुद इस रेलवे पुल तक आने के लिए एंबुलेंस इंतजार करती है और आज यही नजारा इस रेलवे पुल पर देखने को भी मिला है ।