Along with the villagers, the District Panchayat member demanded the construction of a bridge and the installation of a network of stones.

पुल न होने से खेती प्रभावित, जान को भी खतरा-: सत्यपाल एडवोकेट

शाहजहांपुर (निगोही):- आज दिनाँक 13/06/021 को निगोही द्वितीय जिला पंचायत सदस्य पति वरिष्ठ समाजसेवी सत्यपाल एडवोकेट ने दर्जनों ग्राम वासियों के साथ में विक्रमपुर चकोरा में कठिना नदी के कटान के निवारण हेतु उठाई आवाज। कठिना नदी के किनारे बसे विक्रमपुर चकोरा गांव के लिए नदी का कटान अभिसाप साबित हो रहा है वरिष्ठ समाजसेवी सत्यपाल एडवोकेट लगातार कई वर्षो से क्षेत्र के लोगों के साथ में मिलकर गांव के कटान हेतु समाधान के लिए पुल निर्माण और पत्थरों का जाल बनवाने हेतु मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका। ग्रामवासियों का कहना है कि चुनाओ के समय नेता पुल के निर्माण के बड़े बड़े वादे करने आते है और जीतने के बाद में पूरी पंचवर्सी यहां परछाई तक दिखाने नहीं आते। सत्यपाल एडवोकेट ने बताया है कि यहां पुल निर्माण की बेहद आवश्यकता है बरसात के दिनों में ग्रामवासियों के लिए खतरा बड़ जाता है प्रति वर्ष नदी के कटान से दर्जनों मकान पानीमें बह जाने के साथ साथ कई लोग जान गबा देते हैं। लेकिन इसके बाबजूद भी अभी तक पुल नहीं बन सका।

By Monika