भिवाड़ी। प्रधानाचार्या मनीषा यादव ने बताया कि मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का 12 वीं व 10 वीं कक्षा का परिणाम उत्तीर्ण रहा। जिसमें 12वीं कक्षा में छात्र मीत श्रीवास्तव ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जिसने जीव विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान का कोमबीनेशन था। जिसमें जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान विषय में 99 अंक अर्जित किए साथ ही 10 वीं

कक्षा में 90 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले पांच छात्रों हैं जिसमें छात्र आदित्य रूहिल ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जिसमे सामजिक विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त कर माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। हम जी. डी गोयका पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में बोर्ड के साथ साथ नीट व आई.आई.टी की भी तैयारी करवाते हैं। जिसमें में भी उनका उत्तीर्ण परिणाम रहा है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

