Video of center in-charge taking bribe at Malhita purchasing center in Mandi Samiti Bahjoi went viral
सम्भल बहजोई विकासखंड के गांव गेहूं क्रय केंद्र सेंटर मल्हेटा पर किसान शिव दैई पत्नी मलखान सिंह निवासी रघुनाथपुर बहरोली ताहर पुर तहसील चंदौसी थाना बहजोई किसान मुल्हेटा क्रय केंद्र फ. एस. एस. मंडी समिति बहजोई में किसान को 13 तारीख को टोकन दिया गया 13 तारीख की बजाय उसका गेहूं 17 तारीख में तोला गया उसके उपरांत किसान से ₹100 प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन मांगा गया किसान ने कुछ कम करने को कहा तो किसान का गेहूं तोलने से मना कर दिया फिर किसान ने अपनी जेब से ₹7000 निकाल कर दे दिए बाकी बाद में देने का वादा किया इतना ही नहीं किसान का एक कुंटल 25 किलो गेहूं करदा में काटा गया और किसान के साथ गलत व्यवहार से बात की गई व किसान से क्रय केंद्र प्रभारी ने यहां तक कहा कि मैंने जो आपसे कमीशन लिया है यह कमीशन जिले के उच्च अधिकारियों तक जाता है इसमें मैं अकेला इंवॉल्व नहीं हूं अगर पैसा ही नहीं लेना था तो मेरी ही ड्यूटी क्यों लगाई जो कि मैं एक कक्षा चार पास फोर्थ क्लास का कर्मचारी हूं इसमें मैं अकेला ही जेल नहीं जाऊंगा जिले के उच्च अधिकारी सभी इसमें फसेंगे गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी ने यहां तक कहा कि यह कमीशन अकेला मैं ही नहीं हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता तेरी मर्जी हो उस अधिकारी के पास जा कर के मेरे खिलाफ शिकायत कर अभी दो-तीन दिन पहले ही एक क्रय केंद्र पर रात को सेंट्रल प्रभारी नजर आए जब उनसे यह बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि किसान सुबह से पड़ा था इस वजह से मुझे इनका गेहूं तोलना पड़ा अगर प्रभारी इस बात को कह रहे हैं तो किसान का टोकन 13 तारीख का था 17 तारीख में गेहूं क्यों तोला गया।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट