जिला कलेक्टर ने की भीषण गर्मी के बीच जीव मात्र के हितार्थ कदम उठाने की अपील

जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक का हुआ आयोजन

खैरथल-तिजारा। 12 मई जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय बीमा समिति (DLIC) की बैठक भी ली।

जिला कलक्टर किशोर कुमार ने नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि बेजुबान पशु-पक्षियों के हित में भामाशाहों के सहयोग से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए ऐसे स्थानों का चिन्हिकरण किया जाए, जो कि गर्मी के मध्यनजर असुरक्षित हैं। ऐसे स्थानों पर पीने के पानी, पंखे-कूलर, ओआरएस के पैकेट्स की व्यवस्था की जाए।

जिला कलक्टर ने कहा, “गर्मी का प्रकोप मानव जाति के साथ-साथ पशु और पक्षियों पर भी भारी है। इसलिए, उन्होंने कोई भी प्यास ना रहे इम दिशा में भामाशाहों, कार्मिक संगठन, धार्मिक ट्रस्ट, समाज सहयोगी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की वे पशु पक्षियों के लिए दाना, चारा और पानी की व्यवस्था एवं सार्वजनिक स्थानों पर छाया, पानी की व्यवस्था जैसे पुनीत कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज करें ताकि इस जानलेवा गर्मी के दौर में किसी भी जीव पर संकट न आए।” यह संयुक्त पहल एक सराहनीय कदम है, जो मानवता और प्रकृति के सह-अस्तित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। इससे न केवल पक्षियों को राहत मिलेगी, बल्कि आम जनता में भी पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी।

जिला कलक्टर किशोर कुमार ने विभागों को भेजे गए एमपी/एमएलए परिवादों की समीक्षा कर शेष परिवादों के जवाब भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग के कर्मचारियों को आई-गोट कर्मयोगी पोर्टल से विभिन्न विषयों पर कोर्स करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए बिजली एवं पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को सभी जगह पेयजल पूर्ति हेतु संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर द्वारा की जा रही सप्लाई की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत निगम को पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक के दौरान बीमा योजनाओं के लाभ आमजन को बताकर इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए । उन्होंने उच्च शिक्षा कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बैंक अधिकारी को बैंक स्तर पर नियमित जागरूकता शिविर लगाए जाने की निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने विभागों में कार्यरत आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहित विभिन्न संविदाकर्मी, ऑपरेटर को ग्रुप इंश्योरेंस के माध्यम से बीमा योजना से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फायदा लाभार्थी को मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूर को जागरुक कर इन योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया ताकि सबको बीमा अभियान की सफल क्रियान्वित हो सके।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सुरभि कुमारी चौधरी, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, सीडीपीओ बीना गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, बिजली विभाग, पीएचईडी, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
Πώς να εκφράσετε Η επιβάρυνση του ελέγχου: Πώς να αποτρέψετε τη μικρού μεγέθους φράουλες στον κήπο σας:
slot thailand