बदायूं। नगर पालिका बदायूं द्वारा कई जगह नालों का निर्माण कार्य चल रहा है। शहर छ सड़क रोड से गांधी ग्राउंड चौराहा तक नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ ही हफ्ते पहले इलाहाबाद बैंक से आगे बना नाला

खराब गुणवत्ता के कारण ढहे गया। नगर पालिका द्वारा हो रहे विकास कार्य की पोल खुलती नजर आ रही है । नाले के ढहे गए टुकड़े को साफ करके दुबारा से सीसी का नाला फिर बनाया जा रहा है। भविष्य में नाले का छत्तीग्रस्त हुआ टुकड़ा फिर छत्तीग्रस्त हो जाएगा। नगर

पालिका अधिकारी इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे। नाले का निर्माण बहुत ही घटिया गुणवत्ता के घटिया तरीके से बन रहा है । जो आने वाले समय में दुकानदारों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर सकता है।






