Oplus_131072

खैरथल-तिजारा। 10 मई जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं पर कोई फटा या अनफटा बम (Exploded/Unexploded Ordinance) दिखाई दे, तो उसे कभी न छुएं और न ही हिलाने का प्रयास करें। ऐसी किसी भी स्थिति में तत्काल पुलिस या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि आमजन को सतर्क और जिम्मेदार रहना चाहिए, लेकिन किसी भी अफवाह या अनावश्यक भय से बचना जरूरी है। घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि

शांत रहकर प्रशासन को सूचित करना ही सबसे सही कदम है। उन्होंने आमजन से अपील की सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी अफवाह को आगे शेयर नहीं करें तथा खुद भी इससे बचे।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसे क्षेत्र को तत्काल घेराबंदी (Cordon Off) कर लें और निकटतम सेना इकाई (Army Establishment) को सूचना दें ताकि स्थिति को सुरक्षित और नियंत्रित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील और गंभीर मामला है, जिसे नजरअंदाज न करें। आपकी सतर्कता कई जानें बचा सकती है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072