मुल्जिम के घर घटाल से चोरी की गयी मोटरसाईकिल को भी किया बरामद

मुल्जिम श्याम सिंह पूर्व में भी दे चुका हैं चोरी की वारदातो को अंजाम
दिनांक 08.05.2025 को जरियें मुखबीर खास से मन थानाधिकारी को सूचना मिली की दिनांक 09.04.2025 को राजस्थान पवित्र भोजनालय में हुई चोरी की वारदात का मुल्जिम उप-काराग्रह किशनगढ़बास में बन्द उक्त सुचना को हैड़ कानि0 सुरेन्द्र को अगवत कराया गया एवं उप काराग्रह किशनगढ़बास से मुल्जिम श्यामसिंह का रिकार्ड प्राप्त किया जाकर तुरन्त न्यायालय से मुल्जिम श्याम सिंह का प्रोडक्सन वारण्ट जारी करवाया जाकर मुल्जिम श्याम सिंह पुत्र बन्तासिंह उम्र 27 साल निवासी घटाल थाना फुलबाग जिला भिवाड़ी को उप काराग्रह किशनगढ़बास


से प्रोडक्सन वारण्ट से प्राप्त किया जाकर हाजिर थाना आयें एवं मुल्जिम श्याम सिंह से थाना हाजा पर गहनता एवं मनोवेज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो मुल्जिम ने चोरी का वारदात का जुर्म स्वीकार किया व चोरी की गई मोटरसाईकिल रजि नं ० आरजे 02- बीडब्लू 6650 अपने घर घटाल से बरामद कराया ।
०: गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-

  1. मुल्जिम श्याम सिंह पुत्र श्री बन्तासिंह उम्र 27 साल निवासी घटाल थाना फुलबाग जिला भिवाड़ी ।
    ०ः अपराधिक रिकार्ड मुल्जिम भूपेन्द्र :-
  2. प्रकरण संख्या 66 / 2017 थाना भिवाड़ी जिला भिवाड़ी।
  3. प्रकरण संख्या 13/2025 धारा 305 (ए) बी. एन. एस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी।
  4. प्रकरण संख्या 107/2025 धारा 13 आर. पी. जी.ओ एक्ट थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी।
  5. प्रकरण संख्या 116/2025 धारा 305 (ए) बी. एन. एस थाना भिवाड़ी फैज तृतीय जिला भिवाड़ी।
    ०ः बरामद माल 0:-
  6. टीवीएस स्पोर्टस जिसका रजि नं० आरजे-02-बीडब्लू 6650

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072