खैरथल-तिजारा 6 मई भीषण गर्मी और मौसमी बीमारियों की बढ़ती आशंका को देखते हुए मंगलवार को जिला चिकित्सालय, भिवाड़ी में जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीड़ा भिवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र, तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ सहित अस्पताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में लू (हीट स्ट्रोक) व अन्य मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रभावी कार्यान्वयन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से संवाद कर अस्पताल के स्टाफ के व्यवहार एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर फीडबैक भी लिया गया।

जिला कलक्टर द्वारा अस्पताल प्रबंधन को हीट स्ट्रोक से बचाव व त्वरित उपचार हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए की लू प्रभावित मरीजों के लिए पृथक कूलिंग वार्ड सुनिश्चित किया जाए तथा अस्पताल परिसर में जगह-जगह स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में ओआरएस, ग्लूकोज एवं आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। आमजन को लू से बचाव हेतु नियमित प्रचार-प्रसार, पोस्टर, बैनर और सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से जागरूक

किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की इमरजेंसी वार्ड को पूर्ण रूप से सतर्क एवं स्टाफ को प्रशिक्षित रखने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने अस्पताल स्टाफ को मरीजों के प्रति संवेदनशील और सेवा भाव से कार्य करने के लिए कहा।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072