म्याऊँ :सत्यदेव विद्या पीठ इण्टर कॉलेज जवाहर नगला में मेधावी छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नन्दकिशोर पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी

प्रस्तुत किए गए नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में हिंदी व अंग्रेजी की कविताएं सुना कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार एव विशिष्ठ अतिथिही खडगी लाल (समाजसेवी) रहे। माध्यमिक शिक्षा परिषद 2025 में जनपद बढ़ाई में टॉप टेन सूची में सत्यदेव विद्यापीठ जवाहरनगला के छात्र अंकित शर्मा ने बदायूँ में चतुर्थ स्थान इंटरमीडिएट में प्राप्त कर विद्यालय एव क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिला विद्यालय निरीक्षक ने अमित शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कालेज के हाईस्कूल / इण्टर के टॉप टेन छात्र छात्रों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा “कि बच्चे लगन व मनोयोग से पढाई भी करें। जो छात्र मेधावी सूची में नहीं है। वह भी सच्ची निष्ठा के साथ अध्ययन करें उसे सफलता जरूर मिलेगी। अकिंत शर्मा जिला में (चतुर्थ स्थान) प्राप्त करने पर विद्यालय के

प्रवन्धक श्री सत्यदेव यादव ने 2100/- रुपये एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कालेज के टापटेन इण्टर मीडिएट के अंकित शर्मा, आयुश गौतम,घनश्याम शर्मा, मयंक कुमार, निशांत मिश्रा, अनुज राजपूत, शिवकांती,रेनू गौतम,विकास बाबू, मयंक आर्य
तथा हाई स्कूल के अचल गौतम गौरव यादव राहुल अंशिका अनुष्का सौरभ बाबू यादवेंद्र यादव वैष्णवी अर्पित शेखर पाठक एवं अखिलेश को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह जी ने सभीअतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में राज कुमार यादव अनिलशर्मा, विविधभारती विनोद कुमार ममता शाक्य जसवीर यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर रामू सिंह

Oplus_131072